जाटलैंड से पीएम मोदी करेंगे रैलियों की शुरुआत
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र देने के लिए अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से मैदान में उतरने जा रहे है। बीजेपी ने अपने सबसे बड़े ब्रैंड एंबैसडर को चुनाव की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी दी है। सोमवार को पीएम मोदी अपनी पहली रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे।
बता दें कि ये रैली वर्चुअल होने वाली है। इस रैली के संबंध में खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है। उन्होंने प्रदेश की जनता से नमो एप के जरिए रैली के लिए सुझाव मांगे हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखी ये बात
पीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा कि जनभागीदारी और जन विश्वास में ही लोकतंत्र की ताकत निहित है। यूपी के पांच जिलों के लिए होने वाली वर्चुअल रैली में आपकी हिस्सेदारी महत्वपूर्ण है। मेरा आग्रह है कि इस रैली के लिए आप अपने सुझाव नमो एप पर जाकर अवश्य साझा करें।
जाटलैंड से होगी पीएम मोदी की चुनावी रैलियों की शुरुआत
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी अपनी तरफ से वेस्टर्न यूपी से चुनाव अभियान शुरू करेंगे। इसके लिए उन्होंने वह क्षेत्र चुने हैं, जो जाटलैंड के नाम से मशहूर हैं और किसान आंदोलन से भी प्रभावित रहा है। ये क्षेत्र हैं- मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत और गौतमबुद्धनगर। इस जगह पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन ने भी बीजेपी को चुनौती देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।
स्क्रीन के जरिए पीएम मोदी को सुनने और देखने की व्यवस्था
जानकारी मिल रही है कि आगे भी पीएम मोदी की ऐसी कई रैलियां होंगी। पहली रैली में पांच जिले शामिल हैं, जिनमें 21 विधानसभा सीटें आती हैं। इन जिलों में बीजेपी स्क्रीन लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से पीएम को सुनने की व्यवस्था बना रही है। वहीं, एलईडी वैन के जरिए भी जनता पीएम मोदी को सुन सकेगी। इतना ही नहीं, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पीएम मोदी को सुना जा सकता है।
बीजेपी के ब्रांड नेता लगे पहले ही चुनावी मैदान में
गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले ही वेस्टर्न यूपी की इन सभी सीटों पर बड़े चेहरे उतारे हैं। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, होम मिनिस्टर अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ कई और बड़े नेताओं भी बीजेपी के प्रचार-प्रसार में लगे हैं।