मनोरंजन

जानिए किया हुआ जब अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ रही सुपरहिट

फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ को हिंदी बेल्ट में मिली सुपर सक्सेस ने दक्षिण भारतीय फिल्ममेकर्स की आंखों को चकाचौंध कर दिया है और अब उन्हें हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड नजर आने लगा है। निर्माता अब अल्लू अर्जुन की उन फिल्मों को भी हिंदी में रिलीज कर रहे हैं, जो सालभर पहले तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी हैं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध हैं। ऐसी ही फिल्म है अला वैकुंठपुरमुलू । इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन इस 26 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।

 

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- द राइज 17 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया था। रिलीज के वक्त किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि पुष्पा हिंदी में इतना अच्छा कलेक्शन करेगी। फिल्म ने रिलीज के चार हफ्तों में 80 करोड़ से ज्यादा जमा किये हैं, जो एक डब फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है।

इससे पहले हिंदी बेल्ट में इतनी सफलता सिर्फ बाहुबली फिल्मों को मिली है। कोरोना वायरस पैनडेमिक की ताजा लहर के चलते जनवरी में रिलीज होनी वाली सभी नई फिल्मों की रिलीज स्थगित हो चुकी है। इन हालात और पुष्पा की हिंदी में कामयाबी के मुद्देनजर अला वैकुंठपुमुलू को हिंदी में रिलीज करने का फैसला निर्माताओं और एग्जिबिटर्स के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है। फिल्म की दोबारा रिलीज के लिए निर्माताओं की ओर से जो पोस्टर जारी किया गया है, उसमें लिखा भी गया है- बॉक्स ऑफिस को तहस-नहस करने अल्लू अर्जुन लौट रहे हैं।

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को हिंदी मे रोहित धवन शहजादा के नाम से रीमेक कर रहे हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। यह फिल्म इसी साल रिलीज के लिए स्लेटेड है। अला वैकुंठपुरमुलू की कहानी बिजनेसमैन परिवार में जन्मे बंटू की है, जिसे पैदा होते ही दूसरे बच्चे से बदल दिया गया था। बड़ा होने पर बंटू को इस सच्चाई का पता चलता है तो वो अपने असली परिवार को मुसीबतों से बचाने के लिए लौटता है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button