
दो सहेलियाँ कई दिनों बाद मिलीं।
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दाँत ही नहीं हैं।
दूसरी- क्या बताऊं बहन.. 2020 में शादी तय हुई
तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा?
दूसरी- तब (2021 )भी कोविड था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दाँत देखती?
………………………………………………………………………………
एक अंकल ने मोहन से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
मोहन ने जवाब दिया – अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!
………………………………………………………………………………
हेमंत (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब, जब मैं सोता हूँ तो सपने में बंदर फुटबॉल खेलते हुए दिखाई देते हैं।
डॉक्टर- तुम ये गोली रात को खाना खाने के बाद और सोने से पहले खा लेना।
हेमंत- कल से खाऊँगा क्योंकि आज तो फाइनल मैच है।
………………………………………………………………………………
टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
अमित- मैडम चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए
क्योंकि हम रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे।
………………………………………………………………………………
एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया…
वहाँ से एक बिल्ली गुजर रही थी।
चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहाँ से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना।
बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया।
चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया
बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो,
फिर चाहे मुझे खा लेना।
चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था…
………………………………………………………………………………
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे