टाटा स्काई ने नेटफ्लिक्स से मिलाया हाथ
डायरेक्ट टू होम प्लेटफॉर्म टाटा स्काई ने खुद को रीब्रांड किया है, जिसके बाद टाटा स्काई अब टाटा प्ले बन गया है। इसके साथ ही टाटा प्ले ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है, जिसके बाद कंटेट सेंट्रिक चैनल पैक भी पेश किया जाएगा।
इस पैक में ओटीटी कॉम्बो के साथ टाटा प्ले यूजर सामान्य टीवी चैनल भी देख सकेंगे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म का मिलेगा भरपूर मजा
कंपनी के मुताबिक टाटा प्ले पर सभी नए और पुराने ग्राहक आ सकते है। ग्राहकों के लिए सर्विस विजिट मुफ्त है। वहीं जो यूजर्स किन्हीं कारणों से इनएक्टिव थे वो भी री कनेक्शन कर सकते है, जिसके लिए उन्हें कोई भुगतान नहीं करना होगा। वहीं नए कॉम्बो पैक के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, डिजनी और हॉटस्टार को शामिल किया गया है। हालांकि अभी इस ओटीटी पैक की कीमत सामने नहीं आई है।
बदला ब्रॉबैंड का नाम
कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड का नाम भी बदलकर टाटा प्ले फाइबर कर दिया है। अब सभी सर्विस 100% फाइबर नेटवर्क के साथ हमारा ब्रॉडबैंड व्यवसाय प्रभावशाली स्पीड प्रदान करता है, और इसीलिए हमने इसका नाम बदलकर टाटा प्ले फाइबर कर दिया है।