टीम इंडिया में वापसी को लेकर हार्दिक पांड्या ने कही बड़ी बात
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कहा कि मैं वर्ल्ड कप टी20 को लेकर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं। मेरा विश्वास है कि मेरी मेहनत रंग लाएगी। बता दें कि वर्ष के अंत में टी 20 वर्ल्ड कप आयोजित होगा।
बायो बबल में रहना मुश्किल
उन्होंने कहा कि मैं टीम को ध्यान में रखते हुए खुद को आगे बढ़ाया है। मैं खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार कर रहा हूं। हमने काफी समय बायो बबल में रहकर समय बिताया है। बायो बबल में रहना बेहद मुश्किल और कठिन होता है।
खुद को जांचने का समय
उन्होंने कहा कि अपने परिवार से दूर समय बिताना काफी भारी होता है। मैं खुद को परखने के लिए समय चाहता था। मैं चाहता था कि मुझे जिन मामलों पर काम करना है, सुधार करना है उनपर ध्यान केंद्रित करूं।
अहमदाबाद टीम का हिस्सा हैं पांड्या
बता दें कि इस वर्ष आईपीएल में पांड्या अहमदाबाद टीम का हिस्सा हैं। अगले सीजन में उन्हें टीम की कमान सौंपी जाएगी। पांड्या को इस बार पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस टीम ने रिलीज किया था।