राज्य
डबल इंजन की इस सरकार ने किसान-कल्याण हेतु अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए हैं: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने ऋण माफी से लेकर फसल बीमा तक किसान-कल्याण हेतु कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। दरअसल, सीएम योगी ने ट्वीट कर यूपी में उठाए क्रांतिकारी कदम का जिक्र करते हुए कहा, डबल इंजन की भाजपा सरकार ने ऋण माफी से लेकर फसल बीमा तक किसान-कल्याण हेतु अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।
बुलंदशहर के 3,86,680 किसान भाइयों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत ₹559 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई, जिसने उनके जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव किया है।
साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि, गरीब परिवार का बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके, इस हेतु भाजपा सरकार द्वारा ‘अटल आवासीय विद्यालय’ स्थापित किए जा रहे हैं। बुलंदशहर में ₹71.16 करोड़ की लागत से इसका निर्माण करवाया जा रहा है। अब श्रमिकों के बच्चों और निराश्रित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ होगी।