डब्बू रत्नानी के लिए शहनाज गिल ने कराया अमेजिंग फोटोशूट
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल टूट गई थीl हालांकि अब वह एक बार फिर दोबारा खड़ी होने का प्रयास कर रही हैl फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने शहनाज गिल की एक फोटो शेयर की हैl इसमें उन्हें ब्लैक कलर की ड्रेस पहने देखा जा सकता हैl उन्होंने सूट पहन रखा है और अपने दोनों हाथों को पकड़े पोज कर रही हैंl इसमें उनकी लुक गंभीर है और वह कैमरे की ओर देख रही हैंl
डब्बू रत्नानी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘अपना सिर ऊपर रखिए और अपना दिल मजबूत रखिए शहनाज गिलl’ इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl
डब्बू रत्नानी की यह पोस्ट वायरल हो गई हैl इसमें अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैl कई लोगों ने इसपर दिल की इमोजी शेयर की हैl वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘ब्यूटीफुल स्ट्रांग गर्ल शहनाज गिलl’ वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘आप बहुत खूबसूरत और प्रीटी लग रही हैंl’ एक ने लिखा है, ‘यह हमारी सबसे अच्छी लड़की हैl’ वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘रानी दुनिया पर राज करने के लिए वापिस आ गई हैl’
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी बिग बॉस 13 से लोकप्रिय हुई थीl सिद्धार्थ शुक्ला का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl उस दौरान शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ही थीl सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के समय वह काफी टूटी हुई और भावुक नजर आईl इसके चलते उनके फैंस भी काफी दुखी हुए थेl
हालांकि बीती बातों को पीछे छोड़ते हुए शहनाज गिल एक बार फिर बॉलीवुड में सक्रिय होती नजर आ रही हैl इसके चलते उनके फैंस भी इसे लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl