Breaking News
डिंपल यादव का बयान सृष्टि का अपमान, सनातन धर्म और संत समाज का भी अपमान है: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर पलटवार किया है. डिंपल यादव ने लोहे में लगे जंग के रंग को भगवा से जोड़ा था. अब उनके इस बयान को सीएम योगी ने सनातन धर्म और संत समाज का अपमान है.
डिंपल ने किया सनातन धर्म का अपमान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर कहा, ‘हां मैं भगवाधारी हूं.’ ट्वीट में टैग किए गए वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव के बयान का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा ‘एक बात मुझे बहुत खटकी है. आपने सपा के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे. वो बयान सृष्टि का भी अपमान है. सनातन धर्म और संत समाज का भी अपमान है. भगवा को उन्होंने जंग के साथ जोड़ा है, लेकिन हां, मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं.’
सृष्टि की ऊर्जा का रंग है भगवा
उन्होंने कहा, ‘हर उत्तर प्रदेशवासी कहेगा, हम भगवाधारी हैं. इसलिए बोलेंगे क्योंकि ये भगवा सृष्टि की ऊर्जा का रंग है. सूर्योदय जब होता है तब भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही होता है.’
लोहे में लगने वाला जंग है भगवा
गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने बीते शुक्रवार को कौशांबी जिले के सिराथू विधान सभा क्षेत्र से सपा गठबंधन की उम्मीदवार पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोहे में लगने वाले जंग को भगवा से जोड़ा था.