दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सामने आए 2779 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को यहां 2779 नए मामले देखने को मिले है। हालांकि इस दौरान कुल 38 लोगों की संक्रमण से जान गई है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर गिरकर अब 6.20% हो गई है। इस दौरान कुल 5,502 मरीजों का स्वास्थ्य ठीक हुआ है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 18.729 हो गई है। राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर कुछ पाबंदियों में ढील भी दी गई है।
वहीं देश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के साथ संक्रमण दर भी कम हो रही है। इसी बीच मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है जो चिंताजनक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 10 दिनों में कोविड 19 से 6654 मरीजों की मौत हुई है। औसतन हर दिन 650 मरीजों की जान संक्रमण के कारण गई है।
तीसरी लहर में 60% मरीजों की हो रही मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एक स्टडी हुई है। इस स्टडी में सामने आया कि तीसरी लहर में 60% मौत उन मरीजों की हो रही है जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली या वैक्सीन का एक ही डोज लिया है। वहीं गंभीर बीमारी से जूझने वालों की भी मौत हुई है।
दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि 13 जनवरी से 25 जनवरी तक जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 64% लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी।