दिल्ली में नर्सरी स्कूल एडमिशन के लिए चार फरवरी को आएगी पहली लिस्ट
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी जो सात जनवरी तक चली थी। मगर कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दिल्ली सरकार ने अंतिम तारीख को बढ़ाकर 21 जनवरी कर दिया था।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल अब पहली लिस्ट जारी करेंगे। कई स्कूलों की ओर से नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए अलग अलग अंकों के आधार पर ए़डमिशन दिया जाएगा।
बता दें कि जिन बच्चों को समान अंक मिले है उनमें चयन को लेकर ड्रॉ निकाला जाएगा।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 की पहली लिस्ट 4 फरवरी 2022 को जारी होनी है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि चयनित बच्चों की पहली लिस्ट चार फरवरी को जारी होगी।
दूसरी लिस्ट 21 फरवरी को आएगी। दूसरी लिस्ट के बाद 22 फरवरी से 28 फरवरी तक एडमिशन लिया जा सकेगा। इसके बाद अगर सीटें खाली बचती हैं तो तीसरी लिस्ट 15 मार्च को आएगी। नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी की जाएगी।
वेबसाइट पर अपलोड होगी लिस्ट
स्कूल लिस्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैरेंट्स लिस्ट चेक कर सकते है। जिन बच्चों का नाम लिस्ट में होगा उनके अभिभावकों को सभी जरुरी और संबंधित दस्तावेजों को स्कूलों में जमा करना होगा।