देश में कोरोना वायरस के 2.71 लाख नए मामले आए सामने

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,71,202 नए मामले देखने को मिले है। इस दौरान 1,38,331 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए है। इस दौरान कुल 314 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 15,50,377 हो गई है। इस दौरान ओमिक्रॉन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 7,743 हो चुके है। दिल्ली और मुंबई इन दो शहरों में कोरोना वायरस के उच्चतम मामलें दर्ज किए गए है। 


वहीं, शनिवार तक 42,462 नए मामलों और 23 मौतों महाराष्ट्र में दर्ज किए गए है। कर्नाटक ने एक ही दिन में 32,793 नए संक्रमण और सात मौतों के साथ दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मामलों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.18 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर घटकर 94.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामले 1,32,557 तक बढ़ गए है। रोजाना संक्रमण दर 16.28 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 13.69 प्रतिशत रही। 


बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,50,85,721 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 वैक्सीन की 156.76 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।


देश में संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर, 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Exit mobile version