राज्य
प्रयागराज के माघ मेला में उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 72
प्रयागराज के माघ मेला में महामारी के बीच आस्था के नाम पर मनमानी हो रही है। मेले में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं। तमाम सवालों और आशंकाओं के बीच प्रयागराज में कल मकर संक्रांति का स्नान हुआ। रात 9 बजे तक 8 लाख लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है। इस बीच मेले में तीन लोग और पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 72 हो गई है।
दो जवानों और एक श्रद्धालु की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
शुक्रवार को पुलिस के दो जवानों और एक श्रद्धालु की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद मेले में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या अब बढ़कर 72 हो गई है। सूत्रों के मुबातिक प्रशासन मेले में कम जांच करके कम पॉजिटिव दिखाने का खेल खेल रहा है। शुक्रवार को मेला क्षेत्र में कितने लोगों की जांच हुई, इसका अधिकारी कोई पुख्ता जवाब नहीं दे रहे हैं। प्रयागराज जिले में शुक्रवार को 402 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
मेले पर रोक लगाने की अपील किया रहा है, ताकि महामारी के इस दौर में लोगों की जान बचाई जा सके। अब उम्मीदें हाईकोर्ट पर टिकी हैं। माघ मेले रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है।