फास्ट्रैक की स्मार्टवॉच इंडिया में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
फास्ट्रैक कंपनी की पहली और नई स्मार्टवॉच भारत में शुक्रवार को लॉन्च हो गई है। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की एचडी स्क्रीन, अमेज़ॅन एलेक्सा के लिए इनबिल्ट सपोर्ट, 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स दिए गए है। स्मार्टवॉच में वियरेबल में हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल मॉनिटर जैसे अपडेटेड हेल्थ फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
जाने कीमत
भारत में इस स्मार्टवॉच की कीमत 6,995 रुपए रखी गई है। मगर लॉन्च होने पर इसकी कीमत में डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ये 4,995 रुपए में मिल रही है। इस स्मार्टवॉच के चार कलर्स है, जिसमें कार्बन ब्लैक, ब्लेज़िंग ब्लू, शैम्पेन पिंक और फ्लेमिंग रेड शामिल है। ग्राहक अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए सॉफ्ट सिलिकॉन बैंड को भी इंटरचेंज कर सकते हैं।
ये हैं स्मार्टवॉच के फीचर्स
कंपनी के अनुसार स्मार्टवॉच में स्क्वायरस 1.69 एचडी स्क्रीन है। इसमें इनबिल्ट एलेक्सा सपोर्ट भी है। इस स्मार्टवॉच में 100 से अदिक वॉच फेस और मल्टी स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए है। ये हार्ट रेट मॉनिटर, ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर और मेंस्ट्रूअल ट्रैकर दिया गया है।
इसमें म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, हाइड्रेशन अलर्ट और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी फीचर्स के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टवॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।