राज्य

बिहार में आज से इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरु, 13 लाख छात्रों के भविष्य का होगा फैसला

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन मंगलवार यानी एक फरवरी से किया जाएगा। ये परीक्षाएं एक फरवरी से शुरु होकर 14 फरवरी तक चलेंगी। वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरु होगी, जिनका आयोजन 24 फरवरी तक होगा।

बता दें कि बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल विहीन आयोजित कराने की पूरी तैयारी कर ली है। समिति के मुताबिक, 14 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए राज्य के 38 जिलों में 1,471 सेंटर्स बनाए गए हैं, जिसमें इसमें 13.45 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें कुल 6.97 लाख छात्र जबकि 6.48 छात्राएं हैं।

बिहार बोर्ड ने की तैयारी

इंटरमीडिएट परीक्षा के संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाई गई है। नकल विहिन परीक्षा का आयोजन करने के लिए समिति राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों और एसपी को संबंधित निर्देश भी जारी कर चुकी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।

बता दें कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर एग्जामिनेशन हॉल में मोबाइल फोन ले जाने पर मनाही है। पटना में लगभग 78 हजार छात्र परीक्षा देंगे। इनके लिए 84 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया है।

इन बातों का ख्याल रखें छात्र

छात्रों को परीक्षा शुरु होने से 10 मिनट पूर्व ही सेंटर में एंट्री लेनी होगी। देर से पहुंचने वाले छात्रों को एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय अलग से दिया जाएगा।

कोरोना के कारण हुआ ये बदलाव

बोर्ड ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सीट व्यवस्था में बदलाव किया है। अब बेंच पर दो छात्रों को ही बैठाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button