भारत का 73वां गणतंत्र दिवस आज, जानें क्या होगा खास
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में आज देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देश की सैन् शक्ति, सांस्कृतिव विविधता और कई अनूठी पहलों का प्रदर्शन होगा। बता दें कि इस वर्ष भारत स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मना रहा है, जिसके लिए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जा रहा है।
अमृत महोत्सव के मद्देनजर इस बार गणतंत्र दिवस परेड बेहद खास रहने वाली है। रक्षा मंत्रालय ने परेड में कई खास बदलाव किए है। इसमें राजपथ पर परेड के दौरान 29 जनवरी को विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के दौरान कई नए कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।
सप्ताह भर चलेगा कार्यक्रम
बता दें कि सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है कि हर वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी से 30 जनवरी के बीच एक सप्ताह के लिए मनाया जाएगा। समारोह 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुरू होगा और 30 जनवरी को शहीद दिवस के दिन समाप्त होगा।
आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पहली बार भारतीय वायु सेना 75 विमानों और हेलीकॉप्टरों द्वारा भव्य फ्लाईपास्ट दिखाएगी। ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के लिए स्वदेशी रूप से विकसित 1,000 ड्रोन द्वारा ड्रोन शो की योजना भी बनाई गई है। साथ ही पहली बार प्रोजेक्शन मैपिंग भी दिखाई जाएगी।
कोविड 19 के मद्देनजर हुए इंतजाम
बता दें कि इस बार परेड अपने तय समय से आधा घंटा देरी से शुरु होगी। वहीं कोविड 19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। दर्शकों के लिए सीटों की संख्या काफी कम कर दी गई है और लोगों को लाइव समारोह देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
विजेता होंगे सम्मानित
गौरतलब है कि परेड की शुरुआत में ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सलामी लेंगे। इसके बाद सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों के गौरवान्वित विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसकी कमान परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा संभालेंगे।
दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आलोक काकर परेड सेकेंड-इन-कमांड हैं। राजपूत रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट रेजिमेंट, सिख लाइट रेजिमेंट, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स और पैराशूट रेजिमेंट सहित सेना के कुल छह मार्चिंग दस्ते भी होंगे।