मकर संक्रांति, भोगी, बिहू, पोंगल पर PM मोदी ने दी बधाई, कहा- सांस्कृतिक को दर्शाते हैं ये त्यौहार
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने देशभर के लोगों को मकर संक्रांति, उत्तरायण, भोगी, माघ बिहू और पोंगल की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, देशभर में आज हम विभिन्न त्यौहार मना रहे हैं जो भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं। इन त्योहारों पर मेरी शुभकामनाएं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ( S Jaishankar ) ने भी इस पर्व पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, उमंग भरे पर्वों-मकर संक्रांति,माघ बिहू और उत्तरायण-पर सभी को हार्दिक बधाई।प्रार्थना करता हूँ कि ये त्यौहार सबके जीवन में सुख, समृद्धि व आरोग्य लेकर आएं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने बधाई देते हुए कहा, मकर संक्रांति, पोंगल, भोगली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व के पावन अवसर पर सभी को बधाई। उन्होंने कहा सभी को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिले। आपके अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ( Himanta Biswa Sarma ) ने भी ट्वीट कर लोगों को इन पावन पर्वों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। भोगली बिहू, टुसू पूजा, मकर संक्रांति, पोंगल, सुग्गी, भोगी, माघी, किचेरी, पौष परबन और उतरन के त्योहारी सीजन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! उन्होंने कहा फसल का मौसम देश के हर हिस्से में सुख और समृद्धि लाए और सभी के जीवन को समृद्ध करे।