महिला आयोग के स्थापना दिवस पर संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। ये कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे आयोजित होगा। इस वर्ष स्थापना दिवस की थीम ‘शी द चेंज मेकर’ रखी गई है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अलग अलग क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को सामने लाना और उनको प्रोत्साहित करना है।
बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग, राज्य सरकारों के महिला और बाल विकास विभाग, विश्वविद्यालय और कॉलेज के संकाय सदस्य, स्वैच्छिक संगठन, महिला उद्यमी और व्यावसायिक संघ हिस्सा लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी।
इसलिए हुई थी स्थापना
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना महिलाओं के संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने, उपचारात्मक विधायी उपायों की सिफारिश करने, शिकायतों का निवारण करने के उद्देश्य से की गई थी। आयोग भारतीय संसद द्वारा 1990 में पारित अधिनियम के तहत 31 जनवरी 1992 में गठित एक सांविधिक निकाय है।