यूपीएससी इंजीनियरिंग इंटरव्यू की डेट आई, इस दिन होगा इंटरव्यू
संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा की इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सर्विस परीक्षा के लिए इंटरव्यू का आयोजन 28 फरवरी से 17 मार्च तक होगा।
ये इंटरव्यू इंजीनियरिंग सर्विस मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार दे सकते है। इसके एडमिट कार्ड जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
पर्सनैलिटी टेस्ट के समय उम्मीदवारों को आयु, शैक्षिक योग्यता, आदि दस्तावेज लेकर जाना होगा। उम्मीदवार यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा का शेड्यूल वेबसाइट पर देख सकते है।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपीएससी कुल 226 पदों पर नियुक्तियां करेगा। मेन्स परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2021 को किया गया था। इस परीक्षा में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग श्रेणियों के लिए आयोजन किया जा रहा है।