यूपीएससी पास करने के लिए टिप्स लें टॉपर से, पाएं पूरी जानकारी यहां
संघ लोक सेवा आयोग की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा यानी यूपीएससी पास करने के लिए हर वर्ष लाखों उम्मीदवार आते है। सभी उम्मीदवारों की इच्छा होती है कि पहले प्रयास में उनका चयन हो, हालांकि सभी के साथ ऐसा संभव नहीं हो पाता। ऐसे उम्मीदवार काफी कम होते हैं जो पहली बार में इस मुश्किल परीक्षा को पास कर सकें।
ऐसे ही एक उम्मीदवार हैं सत्यम गांधी, जिन्होंने यूपीएससी 2020 में परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्होंने पहले प्रयास में 10वीं रैंक हासिल की। जानते हैं उनकी रणनीति जिससे उन्होंने इतनी कठिन परीक्षा को आसानी से पास कर लिया।
बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले सत्यम साधारण परिवार से आते है। उनकी शुरुआती शिक्षा यहीं से हुई। यूपीएससी में जाने का फैसला उन्होंने 12वीं पास करने के बाद ही कर लिया था। उन्होंने समाजशास्त्र से बीए की डिग्री ली। ग्रैजुएशन के अंतिम वर्ष से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरु की। पहले ही प्रयास में उन्होंने अपना सपना पूरा किया।
ये है सक्सेस का राज
सत्यम का मानना है कि अगर आप यूपीएससी में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करने के लिए जरुरी है कि सिलेबस को अच्छी तरह से समझा जाए। इसके बाद स्टडी मेटेरियल को तैयार करना चाहिए।
स्टडी मेटेरियल तैयार करने के लिए अपने सोर्स को सीमित रखें और कुछ विषयों के लिए इंटरनेट की मदद लें। जरुरत से अधिक सोर्स से तैयारी करने से परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही हर रोज आठ से नौ घंटे की पढ़ाई करनी चाहिए। नियमित रुप से इस तरह पढ़ने से सफलता मिल सकती है।
ये है सलाह
उन्होंने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी शुरु करने से पहले जरुरी है कि मैंटली खुद को तैयार रखें। दिमागी तौर पर खुद को मजबूत बनाकर अगर यूपीएससी की तैयारी करेंगे तो सफलता प्राप्त करने में आसानी होती है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को तैयारी के साथ साथ खुद का आंकलन भी करते रहना चाहिए। लगातार मॉक टेस्ट देते रहे। तैयारी में कमी होने पर उसे ठीक करें और रिवीजन पर भी अधिक ध्यान दें।