राज्य
यूपी के समुचित विकास, सुदृढ़ कानून व्यवस्था के लिए बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटों से जिताएं
जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की ददरौल विधान सभा में बीजेपी उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जितिन प्रसाद ने कहा कि यहां ददरौल विधान सभा में मानवेंद्र सिंह को रिकॉर्ड मतों से जिताना है और संदेश देना है। हमारा भी सम्मान हो वर्ना लोग कहेंगे जितिन प्रसाद आए थे फायदा क्या हुआ? हम भी शक्ल दिखाने लायक नहीं होंगे। मुझे ऐसे पद नहीं चाहिए जब मैं नेतृत्व के सामने उसका सही असर ना दिखा सकूं। क्या फायदा ऐसी चीजों का? आप लोगों के दम पर जो कुछ भी मिला है और आप लोगों के विश्वास पर आगे बढ़ रहा हूं। लामबंद हो जाइए, कोई आए या ना आए, कोई पूछे या ना पूछे, छोड़िए अपने निजी स्वार्थ की बात और बड़े लक्ष्य की ओर बढ़िए।
अपने संबोधन में जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के समुचित विकास, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में पांच साल में बीजेपी सरकार के कामों को देखते हुए एक बार फिर बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जिताएं।
जान लें कि जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं। वो उत्तर प्रदेश में बड़े ब्राह्मण चेहरे माने जाते हैं। बीजेपी में आने के बाद जितिन प्रसाद को उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्री बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जितिन प्रसाद धौरहरा लोक सभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं। वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।