राज्य

योगी का ओवैसी पर वार, यूपी में दंगाइयों के पोस्टर लगते है और संपत्ति कुर्क होती है

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वार किया है। योगी ने ट्विट कर कहा, ’15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने वालों! हाय-बाय तक तो ठीक है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे! ये ‘नया उत्तर प्रदेश’ है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है।…और वे बाद में ‘हम सुधर गए हैं’ की तख्ती लेकर भी घूमते हैं।’
बता दें कि जुलाई 2019 में एक जनसभा के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था। कहा था, ‘हम 25 करोड़ हैं और तुम (हिन्दू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है।’ इसके आगे उन्होंने कहा था, ‘लोग उन्हीं को डराते हैं जो आसानी से डरते हैं। वह (आरएसएस) क्यों हम से घृणा करते हैं। क्योंकि वह हमारा सामना 15 मिनट भी नहीं कर सकते हैं।’
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी है। इसी के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल भी पूछा है। मायावती ने ट्विट किया, ‘गणतंत्र दिवस की सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की गरीब मेहनतकश जनता संविधान को सार्थक बनाने हेतु हमेशा कटिबद्ध, किन्तु सरकारों को बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि को दूर करके गरीब व अमीर के बीच अपार खाई कम करने के प्रति गंभीर व समर्पित होना जरूरी।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने न्याय, स्वतंत्रता व समता के जिस गरिमामय ‘आइडिया आफ इण्डिया’ को अनुपम संविधान का मूल बनाया था वह मानवतावादी महान उद्देश्य भारतीय गणतंत्र के 72 वर्ष बाद भी काफी आधा-अधूरा, ऐसा क्यों? इसके लिए दोषारोपण के बजाय ईमानदार आत्म-चिन्तन जरूरी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button