राष्ट्रीय सेना दिवस आज, जानें इसे मनाने का कारण
भारतीय सेना दिवस हर वर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है। सैनिकों की वीरता और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण का सम्मान करने के लिए इस दिन का आयोजन होता है। इस वर्ष 2022 में सेना दिवस की 74वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
ये है सेना दिवस मनाने का कारण
भारतीय सेना की आधिकारिक रुप से स्थापना एक अप्रैल, 1985 को हुई थी। मगर 1949 में भारत को लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ से लेकर अपना पदभार संभाला था। उन्होंने 15 जनवरी को पद संभाला था, जिसके बाद से इस दिन को सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
बता दें कि सेना दिवस आजादी के जश्न को मनाने की कवायद है। इस समय 11 लाख 30 हजार भारतीय सैनिक थल सेना में कार्यरत है। वहीं 1948 में सेना में लगभग दो लाख सैनिक तैनात थे। सेना देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने को तत्पर रहती है।
बता दें कि सेना दिवस के मौके पर इंडिया गेट, सेना के सभी कार्यालयों और मुख्यालयों पर खास आयोजन होता है। इस दिन वीरता पुरस्कार और सेना पदक दिए जाते है। हालांकि इस वर्ष कोविड 19 की तीसरी लहर और संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए इस वर्ष कड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।