भारत

रेलवे ने रद्द की 300 से अधिक ट्रेंनें, घर से निकलने से पहले जरुर करें चैक

भारतीय रेलवे ने मंगलवार को देशभर में 385 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। रेलवे ने पांच ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। इसके अलावा 22 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द की गई और 10 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट चल रही है। रेलवे ने 12 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है।

गौतरलब है कि भारतीय रेल देश की लाइफलाइन है, जिससे रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। इसी बीच भारतीय रेलवे ने देशभर में मंगलवार को कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है तो कई के रूट में बदलाव किया है। दरअसल उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी की वजह से सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिसका असर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ रहा है, मंगलवार को 10 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट रहीं।

जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के जखवाड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते राजकोट मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी। बुधवार को ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 जनवरी को पूरी तरह से रद्द रहेगी। इसके साथ ही सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार को भी रद्द रहेगी। 

वहीं 20 जनवरी को भी ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द रहेगी। जो रेलगाड़िया आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं, उनमें ट्रेन संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद और वेरावल के बीच मंगलवार को आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके साथ ही वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को भी अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button