लिएंडर पेस के साथ Kim Sharma ने मनाया अपना बर्थडे
बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. किम ने हाल ही में अपना 42वां जन्मदिन मनाया है. किम ने अपना 42वां जन्मदिन लिएंडर के साथ बहामास में मनाया है. दोनों ने बीच पर खूब एंजॉय किया है. किम शर्मा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपने बर्थडे को बेस्ट बताते हुए बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
किम ने बीच पर एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. वह फोटोज में व्हाइट ट्रॉपिकल बिकिनी और फेडोरा हैट पहने नजर आ रही हैं. किम ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 2022 का मूड. बेस्ट पर्सन के साथ बेस्ट डे. ये साल अभी तक का बेस्ट साल रहा है.हैप्पी बर्थडे टू मी. 42.
किम ने अपने कैप्शन में उन्हें क्रेडिट भी दिया है. लिएंडर ने किम के पोस्ट पर कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा- क्वीन. किम के फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे की बधाई दे रहे हैं. फैंस ने ढेर सारे कमेंट करके उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. वहीं कुछ फैंस उनकी फोटोज की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. किम की इन तस्वीरों को हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं.
किम के बर्थडे पर लिएंडर पेस ने पोस्ट शेयर करके उन्हें बधाई दी थी. लिएंडर ने किम के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी डार्लिंग किम शर्मा. मेरी तुम्हारे लिए ये ही विश है कि ये साल तुम्हारे लिए जादुई रहे.