संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, भारत की वैक्सीन का लोहा दुनिया ने माना
संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरु हो गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ हुई है। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। सोमवार को अभिभाषण की शुरुआत राष्ट्रपति ने देश के वीरों को नमन करके की।
राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ ये तीसरा वर्ष है। इस दौरान भारत के लोगों की लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता को मजबूती मिली है। कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की मजबूती वैक्सीनेशन अभियान में दिखी है। एक वर्ष से भी कम समय में 150 करोड़ से अदिक वैक्सीन डोज देने का रिकॉर्ड कायम किया है।
उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया में सबसे अधिक वैक्सीन डोज देने वाला देश बन गया है। भारत में बन रही वैक्सीन दुनिया भर को कोरोना महामारी से मुक्त कराने और करोड़ों लोगों का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की सराहना
उन्होंने कहा कि सरकार ने 64 हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत की है जो कि सराहनीय कदम है। इससे वर्तमान में स्वास्थ्य संबंधि जरुरतें पूरी हुई और आने वाले समय के लिए भी देश को तैयार किया जाएगा।