यू.पी.एस.सी

सप्ताह में मात्र दो दिन पढ़कर बनी आईएएस, ऐसे पाई सफलता

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा को क्लीयर करने के लिए लोग रोजाना घंटों तकी पढ़ाई करते है। मगर हरियाणा की रहने वाली देवयानी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने हफ्ते में मात्र दो दिन यानी शनिवार और रविवार को पढ़ाई कर परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने साल 2021 में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया।


हरियाणा की रहने वाली देवयानी की स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के एसएच सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई। उन्होंने साल 2014 में बिट्स पिलानी के गोवा कैंपस से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।


पिता है उनकी प्रेरणा


देवयानी के पिता विनय सिंह हिसार में संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत है। ऐसे में देवयानी ने हमेशा से अपने पिता से प्रेरित रही है। 


पांचवें प्रयास में 11वीं रैंक हासिल कर बनीं आईएएस


222वीं रैंक हासिल करने के बाद देवयानी का चयन सेंट्रल ऑडिट विभाग के लिए हुआ और इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की, लेकिन इसके साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी करती रहीं। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने देवयानी ने ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की आईएएस बनने में सफल रहीं। इससे पहले साल 2019 में देवयानी का चयन राजस्थान सिविल सेवा में भी हुआ था। इससे पहले साल 2015, 2016 और 2017 में यूपीएससी परीक्षा दी थी, लेकिन वह पास नहीं हो पाईं।


हफ्ते में सिर्फ दो दिन करती थीं पढ़ाई


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवयानी ने कभी भी ये नहीं देखा कि वह कितने घंटे पढ़ाई करती है। वह बिना किसी टेंशन के गंभीरता से पढ़ाई करती थी। सेंट्रल ऑडिट विभाग में चयन के बाद उन्हें पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता था, इसलिए वह वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही पढ़ाई करती थीं।


मॉक इंटरव्यू से मिली सफलता


देवयानी के मुताबिक उन्होंने इस बार की परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट में ज्यादा नंबर लाने का लक्ष्य रखा था और इसमें वह सफल हुईं। इसके साथ ही इंटरव्यू की तैयारी के लिए उन्होंने मॉक इंटरव्यू का भी सहारा लिया और इसका काफी फायदा हुआ। इसके अलावा देवयानी रोजाना अखबार पढ़ती थीं और लिखने पर ध्यान देती थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button