साइकिल चलाकर संसद पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, जानें कारण
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ जागरुकता का संदेश देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया बुधवार को साइकिल से संसद भवन पहुंचे। दिल्ली में वायु प्रदूषण लंबे समय से गंभीर समस्या बना हुआ है। यहां बीते नवंबर से ही हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।
साइकिल चलाकर संसद भवन पहुंचने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क पहना हुआ है। दिल्ली में फैल रहे वायु प्रदूषण के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री का ये कदम जागरुकता फैलाने वाला है। वो संसद भवन में भी साइकिल चलाते हुए नजर आए।
इससे पूर्व बीते वर्ष ट्रेड फेयर में भी स्वास्थ्य मंत्री साइकिल चलाकर पहुंचे थे। यहां उन्होंने हेल्थ पवेलियन का उद्घाटन किया था। इस दौरान उनका काफीला भी साइकिल पर ही मौजूद था। साइकिल चलाकर उन्होंने न सिर्फ वायु प्रदूषण कम करने की ओर संकेत किया बल्कि साइकिल व्यक्ति के शरीर को फिट रखने में मददगार होती है ये भी बताया।
राहुल गांधी भी साइकिल से पहुंचे हैं संसद भवन
बीते वर्ष मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी साइकिल से संसद भवन पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के नेता भी साइकिल चलाकर संसद भवन गए थे। सभी मिलकर बढ़े गैस सिलेंडर और तेल की कीमतों का विरोध कर रहे थे।