राज्य
साधवी प्रज्ञा हुई कोविड 19 संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि ”आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टर्स की देखरेख में हूं। उन्होंने अपील की है कि 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें।”
आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब कोरोना के साये में देश का बजट पेश किया जा रहा है। कोरोना की इस तीसरी लहर की चपेट में इस बार संसद भी आ गई है। सत्र शुरू होने से महज 10 दिन पहले , 20 जनवरी तक संसद भवन के 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।