सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में घर घर जाकर मांगे वोट
उत्तर प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद में डोर टू डोर कैंपेन चलाया। इस दौरान रविवार दोपहर को चुनाव आयोग द्वारा लगाए प्रतिबंधों का पालन करते हुए सीएम योगी मोहन नगर इलाके में चुनाव प्रचार करते दिखे।
कार्यक्रम में भी लिया हिस्सा
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभावी मतदाता संवाद विधान सभा कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। मगर इन सभी विरोधियों को हराते हुए वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी।
संकल्प पत्र के हर वादे को किया पूरा
सीएम योगी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ प्रदेश की जनता ने भाजपा को 2017 में अपना वोट दिया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 से पहले जो संकल्प पत्र जनता को दिया था उसमें जो कुछ भी वादे किए गए थे, उन सभी वायदों को सरकार ने बखूबी निभाया है।