राज्य

सीएम योगी कल बिजनौर के तीन विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिजनौर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह मतदाताओं से संवाद करने के साथ ही जनसंपर्क अभियान में भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री तीनों विधानसभा क्षेत्रों बिजनौर, नजीबाबाद व धामपुर में प्रभावी मतदाता संवाद में शामिल होंगे। वह तीनों ही क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में भी हिस्सा लेंगे। प्रशासन को उनका सरकारी कार्यक्रम मिल गया है।
उधर योगी दौरे से पहले पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान के बसपा में जाने की चर्चाएं
बिजनौर में पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान के बसपा में जाने की चर्चाएं चल रही हैं। सोशल मीडिया पर भी एक लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमें बसपा के उम्मीदवारों की सूची है। उसमें पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान का भी नाम है, हालांकि लिस्ट को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। अगर ऐसा हुआ तो धामपुर सीट के चुनावी समीकरण ही बदल जाएंगे।
इसके अलावा धामपुर सीट से बसपा के मौजूदा प्रत्याशी के समर्थकों ने नगीना के बसपा सांसद गिरीश चंद के आवास पर पहुंचकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि सांसद धामपुर सीट से बसपा का टिकट बदलवाने के मूड में है, ये पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान को बसपा का टिकट दिलवा सकते हैं।
बता दें कि मूलचंद चौहान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे हैं। सपा के टिकट पर 1996 और दो 2002 व 2012 में विधायक चुने गए। 2012 में सपा सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। इस बार धामपुर से सपा के टिकट पर उन्हें प्रत्याशी बनाने की पूरी उम्मीद थी लेकिन, उनका टिकट काटकर नूरपुर से विधायक नईम उल हसन को सपा ने टिकट दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button