राज्य
सीएम योगी ने दिया निर्देश, यूपी के समस्त सरकारी कार्यालयों में अभी लागू रहेगी रोस्टर व्यवस्था
कोविड महामारी के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति की रोस्टर व्यवस्था लागू रहेगी। लेकिन दिव्यांग व गर्भवती महिला कार्मिक घर से ही कार्य करेंगी। आवश्यकता होने पर उन्हें ऑफिस बुलाया जा सकेगा।
अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश चतुर्वेदी ने बुधवार को यहां फोन पर बताया है कि रोस्टर व्यवस्था समाप्त नहीं की गई है। दिव्यांगों व गर्भवती महिलाओं को रोस्टर से छूट दी गई है। समूह ख, ग व घ के कार्मिकों के लिए रोस्टर व्यवस्था लागू रहेगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जारी आदेश में गर्भवती महिलाओं व दिव्यांग कर्मचारियों को घर से छूट दिए जाने व शेष व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू होने का उल्लेख होने से भ्रम की स्थिति बनी। अपर मुख्य सचिव ने बुधवार इसे स्पष्ट कर दिया है।
बीते दिनों यूपी सरकार ने लागू किया था रोस्टर व्यवस्था
शासन ने कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सरकारी कार्यालओं में रोस्टर के हिसाब से 50 फीसदी कर्मचारियों को बुलाने संबंधी शासनादेश जारी किया गया था। इसके आधार पर प्रत्येक कार्य दिवस कार्यालयों में समूह ख, ग व घ के स्वीकृत पदों में आधे कर्मचारियों को बुलाया जाए और आधों से घर से काम कराया जाएगा। इसके लिए रोस्टर जारी किया जाएगा। कोविड-19 रोकथाम और आकस्मिक सेवा से जुड़े कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इसमें कहा गया था कि समूह ख, ग व घ के कर्मियों का साप्ताहिक रोस्टर इस प्रकार से बनाया जाएगा कि विकल्प के आधार पर कर्मचारी आएं।