सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर सीएम योगी ने किया नमन
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें नमन करते हुए ट्वीट किया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, ‘आजाद हिन्द फौज’ के नेतृत्वकर्ता, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे अमर स्वाधीनता मंत्र के उद्घोषक, ‘नेताजी’ सुभाष चन्द्र बोस की जयंती ‘पराक्रम दिवस’ पर उन्हें कोटिश: नमन।
राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक,युवाओं को स्वाधीनता के लिए प्रोत्साहित करने वाले “नेताजी” #सुभाष_चंद्र_बोस जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन।नेता जी की जयंती के अवसर पर मनाये जाने वाले #पराक्रम_दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।