राज्य
हाईवे, स्टेडियम, अस्पताल आदि के निर्माण दिखाते हैं पश्चिमि यूपी का विकास: तेजेन्द्र निर्वाल
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में जो विकास भाजपा के कार्यकाल में हुआ है उससे ये इलाका इससे पूर्व तक अछूता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रशंसनीय कार्य किया है। ये कहना है उत्तर प्रदेश के शामली से भाजपा विधायक चौधरी तेजेन्द्र निर्वाल का।
उन्होंने बताया कि सरकार के लगातार प्रयासों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हुई है। यहां से गुजरने वाले तीन हाईवे है। देहरादून से एक्सप्रेस वे शामली से होकर गुजरेगा जिससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे। वहीं पानीपत से मेरठ की रेलवे लाइन, गोरखपुर से शामली के लिए हाईवे सभी मिलकर इलाके को नई सूरत दे रहे है।इस शहर से तीन हाईवे गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि शामली आने वाले समय में खूबसूरत जिला होगा। अब यहां सड़कों का जाल है, अस्पतालों से लेकर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम, ग्रांट्स, तक की सुविधा मिल रही है।
कानून व्यवस्था में हुआ सुधार
उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था में पूर्व की सरकार की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। अब महिलाओं से लेकर युवा राज्य में अपना भविष्य सुरक्षित मानते है। राज्य में कम हुई बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने पर राज्य में 18% बेरोजगारी थी जो अब गिरकर 4.5% हो गई है। राज्य के साढे़ चार लाख युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरी मिली है।
एक जिला एक उत्पाद पॉलिसी
हर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से एक जिला एक उत्पाद पॉलिसी की शुरुआत की गई। इसके जरिए हर जिले में उद्योग खड़े हुए है। राज्य के जिलों में जो उद्योग ठप्प हो चुके थे उन्हें भी दोबारा खड़े होने का मौका मिला है। इससे राज्य में रोजगार बढ़ा है।