सर्वाधिक व्यवसाय करने वाले 05 कृषक सेवा केन्द्र प्रभारियों को प्रसंशा पत्र देकर किया गया सम्मानित
प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने कल पीसीएफ सभागार में पीसीएफ के 34 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर मंत्री जेपीएस राठौर ने सभी नव नियुक्त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी लोग मेहनत एवं लगन से कार्य करें तथा किसी को भी शिकायत का मौका न दें। सभी बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करें तथा विभागीय दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट मंशा है कि सभी मृतक आश्रितों को शीघ्र से शीघ्र नौकरी दी जाये, इसी क्रम में आज आप सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘सहकार से समृद्धि’’ की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। इसमें सबका सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
मंत्री जेपीएस राठौर ने पीसीएफ के 27 सहयोगी पद तथा 07 कनिष्ठ सहायक पद हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के सर्वाधिक व्यवसाय करने वाले 05 कृषक सेवा केन्द्र प्रभारियों को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले केन्द्र प्रभारियों में मऊरानी कृषक सेवा केन्द्र, झांसी के केन्द्र प्रभारी सुशील कुमार, भटरौली, अलीगढ़ के विनय कुमार, चिरगांव, झांसी के यदुनाथ सिंह, अरौल, कानपुर नगर के जावेद सईद तथा उत्तरीपुरा कृषक सेवा केन्द्र, कानपुर नगर के केन्द्र प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव शामिल हैं।
इस अवसर पर पीसीएफ के सभापति बाल्मिकि त्रिपाठी ने कहा कि जून 2022 में वार्ड की प्रथम बैठक में ही निर्णय ले लिया गया था कि सभी मृतक आश्रितों को शीघ्र से शीध्र नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे और आज 34 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिये जा रहे हैं, शेष को भी नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जायेगी।
प्रमुख सचिव सहकारिता श्री बी0एल0 मीणा ने नियुक्ति पत्र पाने वालों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी लोग मेहनत से कार्य करें, अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उन्हें अवगत करायें।
इस अवसर पर प्रबंध समिति पीसीएफ के सदसय, प्रबंध निदेशक, पीसीएफ मासूम अली सरवर, कार्यकारी निदेशक आलोक दीक्षित उपस्थित रहे। पीसीएफ के उपसभापति रमाशंकर जायसवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।