देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 1,61,386 नए मामले

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब भारत में कम होती दिख रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोविड 19 के 1,61,386 नए मामले सामने आए है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से कुल 2,81,109 लोग ठीक हुए है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 16,21,603 हो गई है। इस दौरान कुल 1,733 मौते हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक डेली पॉजिटिविटी दर अब 9.26 फीसदी पर पहुंच गई है। वीकली पॉजिटिविटी दर 14.15 फीसदी है। बता दें कि देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 4,97,975 हो गई है।
देश भर में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत बीते 24 घंटों में कुल 57,42,659 वैक्सीन डोज दी गई। अबतक देशभर में कुल 1,67,29,42,707 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।
बता दें कि मंगलवार को भी दैनिक मामलों में गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को कोरोना के 1,67,059 मामले सामने आए थे।
ओमिक्रॉन के भी बढ़ रहे मामले
दुनिया भर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे है। भारत में भी ये वेरिएंट लगातार फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने मंगलवार को बताया कि बीते 10 सप्ताह में ओमिक्रॉन वेरिएंट के नौ करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके है।