लखनऊ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें आज से कैंसिल

लखनऊ : ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर रूट की 14 ट्रेनों को गुरुवार से अलग-अलग तारीखों पर पांच सितम्बर तक कैंसिल किया जाएगा। वहीं पांच ट्रेनों को बदले रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलयात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए गोरखपुर से कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

इसी तरह 15651 गुवाहाटी से जम्मूतवी चार सितंबर को, 15652 जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस 6 सितंबर को, 15080 गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्स्प्रेस 31 अगस्त से पांच सितंबर तक, 15079 पाटलिपुत्र गोरखपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त से पांच सितंबर 14010 आनन्दविहार बापूधाम एक्सप्रेस तीन व पांच सितंबर को, 14009 बापूधाम मोतिहारी आनन्दविहार एक सितंबर को, 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल एक सितंबर को तथा 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस चार सितंबर को निरस्त रहेगी।

यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी की जगह फर्स्ट एसी का एक-एक कोच तथा ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सेकेंड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इससे प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने दी।

Read more…मेवाड़ का ताजमहल: राजस्थान के जोधपुर में बुना यादगार स्मारक

Exit mobile version