राजकीय आईटीआई में आयोजित रोजगार दिवस मेले में 154 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ में सोमवार को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार दिवस का उद्घाटन आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार दिवस में कुल 438 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 10 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 154 अभ्यर्थियों का चयन किया। जिन्हे प्रतिमाह 8000 से 15000 रुपये का भुगतान किया जायेगा तथा कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि हीरो मोटोकार्प द्वारा 200 रिक्तियों पर 26 मई 2023 को प्रातः 10 बजे, आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ में कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया जायेगा जिसमें आई0टी0आई0 फिटर, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट, वेल्डर से उत्तीर्ण छात्र तथा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष हो तथा उत्तर प्रदेश के ही मूल निवासी हो प्रतिभाग कर सकते है। वेतन प्रतिमाह 19662 रूपये एवं अन्य सुविधाए कम्पनी द्वारा देय होगा।