Breaking News

रोजगार मेले में 2015 लोगो को मिले जॉब ऑफर

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्योग विकास केन्द्र, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीरज बोरा, विधायक, लखनऊ उत्तरी नेे किया तथा उन्होंने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के रोजगार देने के सपने को साकार करने के कदम की तारीफ की। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत लोगो को रोजगार दिलाने के लिए प्रधानाचार्य एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी के प्रयासो की सराहना की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने कम्पनियों के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को नौकरी देने के लिए अनुरोध किया तथा संस्थान के समस्त कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर महेन्द्रा प्राइड क्लासरूम (नान्दी फाउण्डेशन, हैदराबाद) के अनिल कुमार यादव, कम्प्यूनिटी क्वाडिनेटर एवं रवि श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबन्धक के द्वारा महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर रोजगार के लिए प्रेरित किया।

एम. ए. खाँ, ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी ने बताया गया कि रोजगार मेंले में 5270 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 63 कम्पनियों द्वारा 2015 अभ्यर्थियों को रूपये 8000 से 35,000 प्रतिमाह सीटीसी के वेतन एवं अन्य सुविधाओं के साथ जॉब के आफर दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button