एटीएम तोड़कर 24 लाख रुपए चोरी

नागपुर: हिंगणा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डोंगरगांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़कर 24 लाख 21 हजार 200 रुपये की नकदी चोरी कर ली गयी। घटना शुक्रवार 22 सितंबर की रात 8.30 बजे से 23 सितंबर की सुबह 6 बजे के बीच की है। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को दो आरोपी एटीएम तोड़ते दिखे।
लेकिन चेहरे पर स्कार्फ बंधा होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। हिंगना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मौजा डोंगरगांव में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। शुक्रवार आधी रात को चेहरे पर दुपट्टा बांधे दो आरोपी एटीएम में घुस गए। इसके बाद आरोपियों ने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन के दाहिनी ओर लगे लोहे के बोल्ट को काट दिया और रुपये चुरा लिए।
इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक जीतेंद्र आसाराम बसाखेत्रे (उम्र 35) की शिकायत के आधार पर हिंगणा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोकुल महाजन के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक वाघ ने मामला दर्ज किया है।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज। इस घटना में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी एटीएम तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन चेहरे पर दुपट्टा बांधे होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। हिंगणा पुलिस ने आशंका जताई है कि इस मामले में कुछ और आरोपी शामिल हो सकते हैं।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।