विशेष खबर
26 अगस्त : आइये जानते है आज के दिन की कुछ खास और रोचक बातो के बारे में
आज के दिन भारत रत्न सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को हुआ था। हिन्दी साहित्य के एक महान् उपन्यासकार चतुरसेन शास्त्री का जन्म 26 अगस्त 1891 को आज ही के दिन हुआ था। आज ही के दिन प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का निधन 26 अगस्त 1910 को आज ही के दिन हुआ था।
आज के दिन की कुछ खास और महत्वपूर्ण घटनाये :-
आइये आप को बतलाते है आज के दिन की कुछ खास और महत्वपूर्ण ऐसी बातो के बारे में जो आज के दिन को खास बनाती है।
- अलाउद्दीन ख़िलजी ने 1303 में चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया।
- तुर्की के सुलतान सुलेमान ने 1541 में बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया।
- बंगाल के क्रांतिकारियों ने 1914 को कलकत्ता में ब्रिटिस बेडे पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी।
- अमरीका में महिलाओं को 1920 में मताधिकार मिला।
- जर्मनी के शहर म्यू निख में 20 वें ओलंपिक खेलों की शुरूआत 1977 को हुई।
- जॉन पॉल रोमन कैथोलिक चर्च के पोप 1978 में बने।
- नासा ने 1982 में टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया।
- म्यांमार अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर 1988 में रंगून पहुंचीं।
- माइकल जाॅनसन ने 1999 में 400 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया।
- बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री 2001 में जेल भेजे गए।
- दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन 2002 में शुरू हुआ।
- पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 2007 में 12 तालिबानियों को मार गिराया।
- तेलगु फ़िल्मों के सुपर स्टार चिरंजीवी ने 2008 में अपनी नई पार्टी प्रजा राज्यम का उद्घाटन किया।
- फिलीपींन्स में 2013 को विकास सहायता कोष घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन।
- अमेरिका के वर्जीनिया में 2015 को दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।