26 जुलाई , कारगिल विजय दिवस , बॉलीवुड की ये फिल्में जो शहीदों पर है आधारित
भारत में 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में जाना जाता है , भारत को आज़ादी दिलाने में कितने लोग शहीद हो गए इसकी हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते। बात जब शहीदों को याद करने की हो तो बॉलीवुड कैसे पीछे हो सकता है। तो आइये जानते है ऐसी ही कुछ फिल्मे जो कारगिल जंग में मिली विजय को दर्शाती है।
‘शेरशाह’-2021′
कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित बनी इस फिल्म ने न केवल दर्शको के दिलो में एक ख़ास जगह बनाई है , बल्कि ये बॉलीवुड की फेमस फिल्मो की कतार में भी शामिल हो गई है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी नज़र आये थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था वही कियारा उनकी गर्लफ्रैंड डिंपल चीमा की भूमिका में नज़र आयी थी , दोनों ने अपने अपने किरदारों में जान फूक दी थी। कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार शायद ही सिद्धार्थ से बेहतर कोई और निभा पाता। फिल्म के गाने भी उतने ही ज़बरदस्त थे जितनी ये फिल्म।
गुंजन सक्सेना – 2020
एयरफोर्स ऑफिसर पर आधारित फिल्म गुंजन सक्सेना में जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना का किरदार बखूबी निभाया था। फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया था और इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा अंगद बेदी, पकंज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए कलाकार भी शामिल थे। फिल्म की कहानी ऐसे पिता पर आधारित थी जिसने समाज से लड़कर अपनी बेटी को उसके सपने को पूरा करने में पूरी मदद की।
‘एलओसी कारगिल’ (2003)
संजय दत्त, सैफ अली खान, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, नागार्जुन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, ईशा देओल।, मनोज बाजपई , आशुतोष राणा जैसे कलाकरो से भरी ये फिल्म ऐतिहासिक जंग पर आधारित थी। फिल्म में सबने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया। फिल्म में खूब भर – भर कर गालिया भी दिखाई गयी थी , ये फिल्म दुनिया की सबसे लम्बी फिल्म थी , सामन्य रूप से फिल्मे 2.30 – 3 घंटे की होती है , लेकिन ये फिल्म 4 घंटे की थी।
‘लक्ष्य’ -2004
फिल्म लक्ष्य ऋतिक रोशन की उम्दा फिल्मो में शामिल है। इस फिल्म में प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। इसका निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था। साल 2004 में आई थी, इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया है।
‘मौसम’- 2011
इस फिल्म को पंकज कपूर के डायरेक्शन में बनाया गया था। शहीद कपूर और सोनम की साथ में ये पहली फिल्म थी। ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर उतनी हिट साबित नहीं हुई थी।