राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

पर्यटन विभाग की राज्य सेक्टर के अंतर्गत 275 परियोजनाएं पूर्ण, 204 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति के विभिन्न चरणों में :-जयवीर सिंह

प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सेक्टर के अंतर्गत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 693 परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनमें से अब तक 275 परियोजनाओं को पूरा करा लिया गया है और 201 परियोजनाओं का कार्य टेण्डर प्रक्रिया के अधीन है। इन 693 परियोजनाओं की स्वीकृत लागत 1820.44 लाख रुपये है, जिसके सापेक्ष 1153.27 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्थाओं को तय समय में परियोजनाओं का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही हर स्तर पर पारदर्शिता बरतने के साथ ही उच्च गुणवत्ता तथा समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अभी 607.12 लाख रुपये की धनराशि अभी अवशेष है। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारियों एवं फील्ड में तैनात अन्य अधिकारियों को स्थलीय पर्यवेक्षण करने के निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी निर्माण कार्य में अधोमानक सामग्री का उपयोग पाये जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जिन कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं का कार्य दिया गया है, उनमें यूपीपीसीएल, यूपीसीएलडीएफ, यूपीसिडको, राजकीय निर्माण निगम, सीएण्ड डीएस, यूपीआरएनएसएस, यूपीएसटीडीसी, यूपीएवीपी, आरईएस, लोक निर्माण विभाग, ललित कला अकादमी, सिंचाई एवं जलशक्ति, वन विभाग, एडीए, जीडीए तथा वीडीए शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button