लखनऊ में 28 ई रिक्शा कटिया से चार्ज करते हुए पकड़े गए

लेसा व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अमीनाबाद में दो ई- रिक्शा चार्जिंग केंद्रों पर छापा मारा। कटिया लगाकर 28 ई-रिक्शा चार्ज करते हुए पकड़े गए, जिसके बाद एक्सईएन ने कर्मचारियों को सभी अवैध कनेक्शन काटने का निर्देश दिया। इससे लोग भड़क गए और खूब हंगामा किया। करीब एक घंटे तक चेकिंग ठप रही। विभाग ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं राजा बाजार में एक परिसर में मीटर जला पाया गया। साथ ही डायरेक्ट कटिया पकड़ी गई। अधिशासी अभियंता एसके अग्रवाल के नेतृत्व में टीम कच्चा हाता पहुंची और रेशमा काजिम के परिसर में छापा मारा। जांच में बिजली पोल से कटिया लगाकर 09 ई-रिक्शा चार्ज करते हुए पकड़ा। इसके अलावा तरन्नुम फातिमा जिलानी भी घरेलू कनेक्शन से 19 ई-रिक्शा चार्ज करती हुई पकड़ी गई। इसके अलावा मोहम्मद मुस्ताक, शमीम बानो, मोहन लाल सोनकर, रेशमा, उमा रस्तोगी और विदित श्रीवास्तव भी बिजली चोरी में पकड़े गए।
वहीं दुबग्गा उपकेंद्र के अंतर्गत मौरा गांव में बगैर एस्टीमेट हाईटेंशन लाइन शिफ्ट कर दी गई। इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के प्रवक्ता अजय यादव ने केंद्रीय राज्यमंत्री से की। राजा बाजार निवासी शकीर करीम के घर में छापे के दौरान मीटर जला पाया गया।