राज्य

300 पार के साथ फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा, सौ के अंदर ही रहेंगे तुष्टिकरण वाले लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा भाजपा 300 प्लस के साथ एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। समाजवादी पार्टी 100 का आंकड़ा भी क्रास नहीं कर पाएगी। सपा, बसपा कांग्रेस और निर्दलीय (इंडिपेंडेंट) सौ के नीचे ही रहेंगे । उन्होंने कहा 2014 से शुरू हुई 80 बनाम 20 की लड़ाई 2022 में जारी रहेगी। 20 फीसदी लोग भाजपा  के आने से इसलिए भयभीत हैं, क्योंकि इन लोगों ने प्रदेश को लूट-खसोट, दंगा कराने का जो सपना देखा था, उसे जनता जनार्दन ने चकनाचूर कर दिया। ऐसे लोगों से बहुत फर्क नहीं पड़ेगा। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया है। जनता को सपा से कोई उम्मीद भी नहीं है। यह सोचना भी नहीं चाहिए कि सपा कोई करिश्मा कर पाएगी । सपा के लिए सौ सीट क्रास करना सपना ही रहेगा। 
मुख्यमंत्री योगी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में कहा कि सपा वही है । 2012 में सरकार बनते ही सपा ने आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेने की कार्यवाही की थी, रामभक्तों पर गोली चलवायी। जो व्यापक अराजकता का कारण बनी थी । दंगे-फसाद, लूट-खसोट करना, बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करना, कांशीराम के नाम से जुड़े संस्थानों का नाम बदलने वाली सपा से जनता को कोई उम्मीद नहीं है। सपा की संवेदना माफिया, पेशेवरअपराधियों ,उपद्रवियों और कैराना में हिन्दुओ को पलायन कराने वाले तत्वों के साथ है । वह बड़ी बेशर्मी से तालिबान का समर्थन करते हैं। उनकी सूची (उम्मीदवारों की लिस्ट) तो यही बताती है। 
हमारी संवेदना गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही, सपा की छवि किसी से छिपी नहीं है। 2012 से 17 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के शासन में दलितों और कमजोर वर्ग की काफी दुर्गति हुई। पांच साल के शासन में उन्होंने 18 हजार आवास स्वीकृत किये लेकिन एक भी आवास नहीं मिले । भाजपा ने 43 लाख गरीबों को आवास और 2.6 करोड़ लोगों को शौचालय दिये । पीएम मोदी की प्रेरणा से हमने बिना भेदभाव किये कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया। योजनाओं और विकास में कोई भेदभाव नही किया। हाँ लेकिन तुष्टिकरण भी नहीं किया। राजनीतिक तुष्टिकरण लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा है।  प्रदेश की  25 करोड़ जनता की सुरक्षा मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। 
सपा के गठबंधन के सवाल पर मुख्यमंत्री एवं भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी ने कहा कि इन दलों ने 2014 और 2017 में भी गठबंधन किया था। 2019 का गठबंधन सबसे बड़ा था जिसमें सपा, बसपा और रालोद भी शामिल रही, परिणाम क्या रहा? जीरो प्लस जीरो, जीरो ही रहेगा । उन्होंने कहा कि महाराज राजा सुहेलदेव देश के महान रक्षक योद्धा थे । वह बहादुर जाति सालार मसूद गाजी के अनुयायिओं के साथ नहीं मिलाएगी ? कभी नहीं। सपा का इतिहास रहा है कि उसने सुहेलदेव का कभी सम्मान नहीं किया। जब भी हम जब भी राजा सुहेलदेव के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करते थे, सपा बैन लगा देती थी। बहराइच के चित्तौरा में जहाँ सुहेलदेव ने गाजी को मारा था, वहाँ भाजपा राजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवा रही है। बहराइच मेडिकल कालेज का नाम सुहेलदेव के नाम पर किया गया है। 
लखीमपुर में वर्ग संघर्ष कराना थी विपक्ष की साजिश
लखीमपुर के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी । सरकार ने कार्रवाई की । तथ्यों को एकत्र करने में समय लग सकता है, लेकिन विपक्ष उस दौरान संघर्ष की स्थिति पैदा करना चाहता था। हमारे लिए सबसे पहले शांति और सौहार्द कायम कर दोनों समुदायों में विश्वास अर्जित करना और फिर नियमानुसार कार्रवाई करना था। सरकार ने कानून के अनुसार जो कार्रवाई हो सकती थी, उसे आगे बढ़ाया। हाँ सरकार किसी को अराजकता, दंगा फसाद की छूट नहीं दे सकती है। 
मुलायम सिंह यादव की पुत्र बहू अपर्णा यादव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चार साल से भाजपा के संपर्क में थीं और पार्टी में आने को उत्सुक थीं। सरकार के कार्यों के साथ ही सामाजिक कार्यों में उनकी सोच पाजीटिव रही है । मिशन शक्ति की खुलकर प्रशंसा की थीं। रामजन्मभूमि मंदिर के लिए चंदा भी दिया था।  
 
कहा कि यह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले का मेरा बयान है कि यह चुनाव 80 और 20 में सिमटेगा। 20 प्रतिशत वह हैं जो उप्र के विकास, गरीब कल्याणकारी योजनाओं, बेहतर सुरक्षा और विकास के विरोधी हैं, आस्था का वह सम्मान नही अपमान करने के आदी हैं।  80 लोग जो उत्तर प्रदेश के विकास, सुरक्षा, गरीब कल्याणकारी योजनाओं और आस्था के सम्मान समर्थन कर भाजपा के पक्ष में आएंगे।  20 फीसदी भाजपा के पहले भी विरोधी थे और आगे भी रहेंगे।  80 बनाम 20 की लड़ाई 2014, 2017 और 2019 में भी चली थी और  2022 में भी यही देखने को मिलेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button