राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
नकली घी व मक्खन बनाने वाले 5 शातिर गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्धनगर थाना फेस 3 पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न ब्राण्डी के नकली घी व मक्खन से अमूल ब्राण्ड का नकली मक्खन, घी तथा अमूल ब्राण्ड के नकली पैकिंग रैपर व पैकिंग पेपर (कीमत लगभग 65 लाख रूपये) सप्लाई कर अवैध तरीके से धोखाधडी व मिलावट कर बेचने वाले पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थाना फेस 3 पुलिस द्वारा दिनांक 03.06.2023 को लोकल इंटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग सेक्टर 70 में नकली घी व मक्खन बनाकर बेचते है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से अभियुक्तगण संजय पुत्र श्याम सिंह, राजकुमार पुत्र किशोर सिंह, आसिफ पुत्र अंसार अली, साजिद पुत्र कामिल और दीपक मल्होत्रा पुत्र नारायणदास को मकान नंबर जीटी 58 सेक्टर 70 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।