राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
राजकीय आई0टी0आई0 लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले मे 527 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, में 15 कम्पनियों द्वारा शिशिक्षु/ रोजगार मेले मे प्रतिभाग किया गया। जिसका उद्घाटन आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
शिशिक्षु/रोजगार मेले में लगभग 1100 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 527 अभ्यर्थियों को कम्पनियो द्वारा 11000 से 29000 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर जॉब के आफर दिये गये।
शिवानी पंकज उप प्रधानाचार्य ने कहा कि जो अभ्यर्थी रोजगार से वंचित रह गये है वे अभ्यर्थी 12 जून 2023 को संस्थान में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेले में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।