राज्य
80 बनाम 20 के मुद्दे पर बोले योगी “20 प्रतिशत वो लोग जिन्हें विकास बिलकुल पसंद नही”
उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद बज चुका है और 10 फरवरी से प्रदेश में मतदान भी शुरू हो जाएगा। इससे पहले तमाम राजनीतिक दल विभिन्न माध्यमों से जनता तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत तमाम पार्टियों के नेता कोविड के इस दौर में जब रैलियों पर बैन लगा है लोगों तक अलग-अलग माध्यमों से अपनी बात पहुंचा रहे हैं। इस बीच अमर उजाला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने जनता से जुड़े तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।
मुख्यमंत्री योगी ने एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि यह चुनाव 80-20 का होगा। इसी सवाल को जब एक न्यूज चैनल ने मुख्यमंत्री के सामने उठाया तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से इसका जवाब दिया। सीएम से पूछा गया, आप 80-20 पर चुनाव की बात करते हैं। सबका साथ-सबका विकास में ये 20 फीसदी क्यों नहीं आ पाते हैं?
इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, हमारे संकल्प में सबका साथ और सबका विकास एक मूल मंत्र है। देश के सर्वांगीण विकास और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का लक्ष्य है। लेकिन, कुछ लोग होते हैं जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता। गरीबों का कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास अच्छा नहीं लगता। शांति व सौहार्द अच्छा नहीं लगता।
सीएम आगे बोले कि, गरीबों व असहायों के हक पर डकैती डालना अपना अधिकार समझते हैं। कमजोरों का शोषण करना, व्यापारियों का उत्पीड़न करना, सरकारी संपत्तियों पर कब्जे करना, अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।