विशेष खबर

रक्तदान दिवस के अवसर पर 51 एसएसबी जवानों समेत 81 लोगों ने किया रक्तदान

बलरामपुर विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को सशस्त्र सीमा बल 50वीं वहनी के 51 जवान समेत 81 लोगों ने रक्तदान किया है। रक्तदान करने वालों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के लोग भी शामिल थे। आगे भी जिले के विभिन्न क्षेत्र में कैम्प लगाकर लोगों से रक्तदान कराया जाएगा। ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुशील कुमार ने फीता काटकर किया।

रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए सीएमओ डा. सुशील कुमार ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। सभी लोगों को बढ़चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। इससे बेहतर काम और हो सकता है कि आपका खून किसी जरूरतमंद की जान बचाने में उपयोग हो रहा है। सीएमओ ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है।

रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए सभी को बढ़कर इस अभियान में शामिल होना चाहिए। ब्लड बैंक में अपर सीएमओ डा. एके शुक्ला सहित कई अधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया। मौके पर ब्लड बैंक के एलटी सीधी श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। इसी क्रम में 50वीं वाहनी एसएसबी मुख्यालय पर कार्यवाहक कमांडेट या कुमार गुर्जर के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। एसएसबी के चिकित्साधिकारी यादवेन्द्र यादव की देखरेख में 51 एसएसबी जवानी ने रक्तदान किया।

कार्यवाहक कमांडेट मुकेश कुमार ने कहा कि उनके बटालियन के जवान हमेशा रक्तदान के लिए आगे रहते हैं। सशस्त्र सीमाबल के जवान लोगों की जिंदगी बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। यहां पर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. विनीता राय ने लोगों को रक्तदान के फायदे और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर 50वी वाहनी के उप कमाडेंट अभिषेक सिंह, ऋषिपाल सिंह, विनोद कुमार, सुशांत सिंह, रवि प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button