अमृतसर से माँ वैष्णोदेवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों से भरी बस गहरी खायी में गिरी

आज सुबह अमृतसर से कटरा की ओर जा रही बस गहरी खायी में जा गिरी जिसकी वजह से 10 लोगो की जान चली गयी व कई अन्य यात्री घायल हो गए।
जम्मू कश्मीर में हुए इस बड़े हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे तभी अचानक से धड़ाम की आवाज आयी क्योंकि बस पुल से निचे जा गिरी थी, इस हादसे में 10 लोगो की जान चली गयी हैं, व अन्य 55 यात्री घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर जम्मू डीसी मौके पर पहुंचे जिसके तुरंत बाद राहत बचाव कार्य किया गया, सभी घायलों को सुरक्षित निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हादसा जम्मू जिले के झज्जर कोटली इलाके के पुल पर हुआ जहाँ से जम्मू 35 किमी और कटरा 15 किमी दूर है। पुलिस का कहना है कि ये हादसा बस की हाई स्पीड व ओवरलोडिंग की वजह से हुआ है। बस में बैठे सभी यात्री माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
दुर्घटनाग्रस्त बस की हालत देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है की मरने वालो की संख्या बढ़ भी सकती है हादसे की खबर सुनकर स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुँच गए और उन्होंने भी लोगो को निकालने का काम शुरू कर दिया जानकारी में आया है की बस में सवार ज्यादातर यात्री बिहार से थे जो कटरा पहुंचकर माँ वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए जाने वाली थे।