राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
11 से 14 अगस्त तक चले विशेष अभियान में कुल 132.70 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूले गये -परिवहन आयुक्त
मुख्यमंत्री योगी एवं परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध प्रदेश व्यापी विशेष चेकिंग अभियान दिनांक 11 अगस्त, 2023 से 14 अगस्त, 2023 तक चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 13,110 वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अनधिकृत रूप से संचालित 3,425 वाहनों का चालान एवं 1,149 वाहनों को बंद किया गया। इस कार्यवाही से कुल रू0 97.17 लाख का प्रशमन शुल्क व रू0 35.53 लाख का कर शुल्क वसूला गया।
यह जानकारी परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अभियान परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर रैण्डमली चलाया जायेगा, जिससे कि ऐसे अनधिकृत संचालित वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से बन्द हो सके। अनधिकृत वाहनों के संचालन से सरकार को राजस्व की हानि होती है।